कुछ इस तरह से भारत ने किया SuperSonic मिसाइल का परीक्षण, चौंका पाक
नई दिल्ली। देश ने बीते दिनों इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। यह मिसाइल स्वदेशी रूप से विकसित की गई है। यह सुपरसोनिक मिसाइल कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलेस्टिक मिसाल को बीच में मार गिराने में सक्षम है। सुपरसोनिक इंटरसेप्टर का यह इस साल तीसरा परीक्षण था जिसमें देश सफल हुआ। इस परीक्षण में सामने से आ रही धरती के वातावरण के 30 किलोमीटर की ऊंचाई के दायरे में सफलतापूर्व निशाना बनाकर नष्ट किया गया। इससे पहले 11 फरवरी और1 मार्च को दो अन्य परीक्षण किए गए थे। यह परीक्षण बहुस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का हिस्सा है। भारत की ओर से यह परीक्षण करने के बाद पाकिस्तान की मीडिया में भी हलचल शुरू हो गई। तमाम टीवी चैनलों पर बहसों के दौरान यह प्रमुख मुद्दा रहा। पाक, भारत के इस कदम से चौंका गया है। एक बार सिस्टम शुरू हो जाए तो... एक बार सिस्टम शुरू हो जाए तो, भारत में एक उन्नत प्रणाली होगी जो हमें पाकिस्तान के मध्यम रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों से बचा सकती है। यह बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली सबसे महत्वपूर्ण और तकनीकी रूप से जटिल स्वदेशी रक्षा परियोजनाओं में से एक है। कुछ इस तरह हुआ...
Comments