UC News पर पोस्ट लिखकर पैसे कमाये, जाने कैसे

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका smart tech में, दोस्तों अगर आप किसी भी पर कुछ भी लिख सकते हो या आप किसी
पर भी कुछ नया लिख सकते हो तो आप इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हो। हम आपको पूरी तरह से समझायेंगे की आपको कैसे क्या क्या करना होगा।
1. सबसे पहले तो आपको UC news की वेबसाइट पर जाना होगा। इस साइट पर आप यहां से जा सकते हो- UC News Website
Please Open This In Computer Or Desktop Mode In mobile.
2. इसपे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी विंडों खुलेगी जिसमें सबसे नीचे Join Now लिखा हुआ मिलेगा। आपको Join
Now पर क्लिक करना है।

3. यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पूरा फार्म सा आ जायेगा। इसको आपको पूरा भरना होगा।

4. इसके अंदर आपको सब कुछ ठीक से देख कर भरना है। इसमें कुछ गलती ना करें। क्योकिं इसमें आपका जो नाम डाला जायेगा
उसी के नाम पर आपकी पेमेंट आयेगी।

5. इस फार्म को भरने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा हुआ मिलेगा की आपका फार्म सबमिट हो गया है और आपको
24 घंटों में मेल मिल जायेगी जब आपका अकाउंट चालू हो जायेगा।

6. जब आपका अकाउंट चालू हो जाये तो आप उसमें अपनी ई-मेल आईडी डालकर और पासवर्ड डालकर उसे ओपन कर लिजिए।

7. यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। आप हर प्रकार के ऑप्शन को एक बार जरूर देख लें की कौन से ऑप्शन का क्या काम
होता है।

8. अब आपको सात दिनों से पहले एक पोस्ट लिखकर आपको इसमें डालनी है। क्योंकि सात दिनों से पहले एक पोस्ट डालने पर
आपको UC News की तरफ से 300 रूपये का बोनस मिलेगा।

9. पोस्ट लिखने के लिए आपको पोस्ट वाले ऑप्शन को क्लिक करना होगा और वहां पर जाकर New Post पर क्लिक करके नयी
पोस्ट करनी है। इसके अंदर आपको पहले पोस्ट लिखनी है और फिर उसको सेव करना होगा। उसके बाद आपको उसे पब्लिश करना है।

10. जब आपके सात दिन पूरे हो जाये तो उसके बाद आप पैसे कमाने के लिए उसमें Ads को On कर सकते हो। इसके लिए आपको
Income वाले ऑप्शन पर जाना है और Ad monetization पर क्लिक करना होगा।

11. उसके बाद पोस्ट को लिखना जारी रखें। जब आपकी कमाई 50$ या इससे ज्यादा हो जाये तो आप उसको अपने बैंक खाते में
मँगवा सकते हो। आपको Income वाले ऑप्शन में ही बैंक के बारे में बैंक नम्बर डालने की सुविधा मिल जायेगी।

12. इसकी पेमेंट 26-28 तक आ जाती है और ये आपको बैंक में 2-3 तारीख तक मिल जाती है। तो दोस्तों देर किस बात यहां से
इस साइट पर जाएं और अपना अकाउंट बनाये और अपनी कमाई शुरू करें। Create New Account on UC News
सावधानी जरूर रखें

13. इसके अंदर आपको ये बात ध्यान रखनी है की आपको कहीं से भी कोई भी पोस्ट कोपी पेस्ट नहीं करनी है, नहीं तो आपकी सारी
मेहनत बरबाद हो जायेगी। आपको सभी अपने पास से बनाकर लिखनी हैं जैसे आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में लिखते हो।





Comments

Popular posts from this blog

कुछ इस तरह से भारत ने किया SuperSonic मिसाइल का परीक्षण, चौंका पाक

चीन ने बनाया दुनिया का पहला सोलर हाईवे, बिजली पैदा करेगा; कारें भी होंगी चार्ज