'Hey Google' कमांड से चलेगा गूगल असिस्टैंट


'Hey Google' कमांड से चलेगा गूगल असिस्टैंट' अपने वॉइस कमांड 'Hey Siri' के जरिए ऐपल और iOS दोनों काफी मशहूर हुए थे और यूजर्स में इसे लेकर काफी क्रेज भी देखा गया। काफी समय बाद अब गूगल भी ऐपल के इस खास फीचर को चुनौती देने की तैयारी में है। इसके लिए गूगल ने अपना एक नया सॉफ्टवेयर गूगल असिस्टैंट लॉन्च किया है। पहले कहा जा रहा था कि इसके लिए गूगल 'OK, Google' कमांड का इस्तेमाल करगा। लेकिन इसमें कुछ कठिनाइयों को गूगल ने पहले ही भांपते हुए नया वॉइस कमांड 'Hey, Google' उतारा है। फिलहाल यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इसे सभी गूगल असिस्टैंट यूजर्स के लिए लाया जाएगा। कैसे मिलेगा फीचर इस कमांड को पाने के लिए आपको अपना गूगल ऐप प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा। ऐप अपडेट होने के बाद आपको नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें आपसे 'Hey, Google' को ट्राई करने के लिए पूछा जाएगा। इस पर टैप करके आप गूगल असिस्टैंट को यूज कर पाएंगे। अपनी आवाज को अपनी आवाज की पहचान करवाने के लिए यह तरीका अपनाएं। Setting->Phone->Ok->Google detection->Voice Model->Retrain Voice Model. इस प्रक्रिया को अपनाकर आप गूगल असिस्टैंट को थोड़ा बहुत सिखा दें और गूगल आपकी मदद के लिए तैयार रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कुछ इस तरह से भारत ने किया SuperSonic मिसाइल का परीक्षण, चौंका पाक

चीन ने बनाया दुनिया का पहला सोलर हाईवे, बिजली पैदा करेगा; कारें भी होंगी चार्ज