हम जी रहे हैं काल्पनिक दुनिया में क्या आप भी मानते

दोस्तों यह सवाल हमारे दिमाग में अक्सर आता रहता है कि इस धरती पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई और यह ब्रह्मांड इतनी दूर तक कैसे फैला हुआ है जीवन से यह बताया जाता है कि इस धरती पर जीवन की शुरूआत है भगवान ने की थी भगवान ने हम सब को बनाया है। आज यहां पर हम बात करेंगे कि हम जिस दुनिया में जी रहे हैं वह असली है या काल्पनिक है। या दूसरे शब्दों में कहें तो आप जो आर्टिकल अपने फोन में पढ़ रहे हैं वह असली नहीं है या कहें तो नकली है लेकिन आप उसको देख पा रहे हैं क्योंकि वह फोटो में लिखा हुआ है




कभी आपने सोचा है कि इस ब्रम्हांड में जो सब चीजें बनी हुई है वह इतनी अच्छी तरह से क्यों कैसे बनी हुई है जो कि फिजिक्स के ला को फॉलो करते हैं क्यों इस ब्रम्हांड में कभी कोई उत्तल पुथल नहीं होती है। इन सभी सवालों का सीधा सवाल जवाब है सिमुलेशन हाईपरथेमिस जिसकी वजह से हमारी धरती हमारा ब्रह्मांड कितना परफेक्ट है याद भी एक छोटी सी छोटी परमाणु तक यदि आपने मैट्रिक्स मूवी देखी होगी तो हमारा लेख आप को अच्छे से समझ में आ जाएगा। जिसमें यह बताया गया है कि हम लोग कैसे एक प्रोग्राम दुनिया के अंदर रहते हैं। महाभारत में भी अर्जुन को भगवान कृष्ण बताते हैं कि यह दुनिया एक मायाजाल है जिसमें हम जी रहे हैं अगर इस दुनिया को किसने बनाया है तो उसको बनाने वाला कोई प्रोग्रामर भी होगा।





Comments

Popular posts from this blog

कुछ इस तरह से भारत ने किया SuperSonic मिसाइल का परीक्षण, चौंका पाक

चीन ने बनाया दुनिया का पहला सोलर हाईवे, बिजली पैदा करेगा; कारें भी होंगी चार्ज