Posts

Showing posts from February, 2018

PNB 11,500 करोड़ की लूट में मेहुल चौकसी का हिस्सा ज्यादा.....

Image
       आम जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी ने एक बार नहीं बल्कि पंजाब नैशनल बैंक को कई बार चूना लगाया. एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में जो नई बात निकलकर सामने आई है वो ये है कि फर्जीवाड़े के इस पूरे खेल को मामा-भांजे की ये जोड़ी कैसे अंजाम तक पहुंचाती थी और घोटाले में किसका कितना हिस्सा है. मामा-भांजे की ये जोड़ी बैंक से इसलिए कर्ज लेते थे ताकि पुराना कर्ज लैटाया जा सके. वहीं जिस काम के लिए पैसे लिए जाते थे उस काम में कभी निवेश नहीं किया जाता था.      11,500 करोड़ के घोटाले में किसका कितना हिस्सा जांच एजेंसियों का दावा है कि 11,500 करोड़ के इस महाघोटाले में नीरव मोदी का हिस्सा 48,00 करोड़ रुपयों का है. जबकि गीतांजलि समूह के चेयरमैन मेहुल चौकसी का हिस्सा 6,000 करोड़ रुपयों के भी पार है. ऐसे ही कुछ चौंकाने वाले खुलासे उन बैंक अधिकारियों ने भी किए हैं जो इस पूरे घोटालेबाजी का हिस्सा थे.        अपने हीरों के कारोबार को बढ़ाने के नाम पर मेहुल चौकसी और नीरव मोदी लोन के तौर पर बैंक से मोटी रकम उठाया करते थे. लेकिन अब इसी रकम के निवेश को लेकर पीएनबी ने जो खुलासा किया है उ

UC News पर पोस्ट लिखकर पैसे कमाये, जाने कैसे

Image
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका smart tech में, दोस्तों अगर आप किसी भी पर कुछ भी लिख सकते हो या आप किसी पर भी कुछ नया लिख सकते हो तो आप इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हो। हम आपको पूरी तरह से समझायेंगे की आपको कैसे क्या क्या करना होगा। 1. सबसे पहले तो आपको UC news की वेबसाइट पर जाना होगा। इस साइट पर आप यहां से जा सकते हो- UC News Website Please Open This In Computer Or Desktop Mode In mobile. 2. इसपे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी विंडों खुलेगी जिसमें सबसे नीचे Join Now लिखा हुआ मिलेगा। आपको Join Now पर क्लिक करना है। 3. यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पूरा फार्म सा आ जायेगा। इसको आपको पूरा भरना होगा। 4. इसके अंदर आपको सब कुछ ठीक से देख कर भरना है। इसमें कुछ गलती ना करें। क्योकिं इसमें आपका जो नाम डाला जायेगा उसी के नाम पर आपकी पेमेंट आयेगी। 5. इस फार्म को भरने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा हुआ मिलेगा की आपका फार्म सबमिट हो गया है और आपको 24 घंटों में मेल मिल जायेगी जब आपका अकाउंट चालू हो जायेगा। 6. जब आपका अकाउंट चालू हो जाये तो