Posts
ऐसे पाएं एयरटेल में,2जीबी बिल्कुल फ्री.

दोस्तों आप सभी का स्वागत है।और आज मैं आपको बताऊंगा की एयरटेल में 2जीबि देता मुफ्त में कैसे पाएं। तो अगर आप ने अभी तक हमे फ़ॉलो नही किया तो कर लीजिए। तो दोस्तों सबसे आप के पास एक 4जी मोबाइल होना जरूरी है।और 6 महीने पुराना एयरटेल का सिम होना चाहिये। अगर ए सब आपके पास है।तो चलिए मैं बताता हूँ।सबसे पहले आप अपने ऐयरटेल सिम को सिम 1 स्लॉट में दाल दीजिये।अब सेटिंग में जाकर wcdma सलेक्ट कीजिए।और नेटवर्क आने पर अपने मोबाइल से 52122 डायल कीजिए।अब मैसेज आने तक इंतजार कीजिये।अब डेटा चेक करने के लिए *123*11# करके देख सकतें हैं। अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी अच्छी लगी तो।हमे अपनी राय कमेंट में जरूर दें।धन्यवाद
PNB 11,500 करोड़ की लूट में मेहुल चौकसी का हिस्सा ज्यादा.....
आम जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी ने एक बार नहीं बल्कि पंजाब नैशनल बैंक को कई बार चूना लगाया. एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में जो नई बात निकलकर सामने आई है वो ये है कि फर्जीवाड़े के इस पूरे खेल को मामा-भांजे की ये जोड़ी कैसे अंजाम तक पहुंचाती थी और घोटाले में किसका कितना हिस्सा है. मामा-भांजे की ये जोड़ी बैंक से इसलिए कर्ज लेते थे ताकि पुराना कर्ज लैटाया जा सके. वहीं जिस काम के लिए पैसे लिए जाते थे उस काम में कभी निवेश नहीं किया जाता था. 11,500 करोड़ के घोटाले में किसका कितना हिस्सा जांच एजेंसियों का दावा है कि 11,500 करोड़ के इस महाघोटाले में नीरव मोदी का हिस्सा 48,00 करोड़ रुपयों का है. जबकि गीतांजलि समूह के चेयरमैन मेहुल चौकसी का हिस्सा 6,000 करोड़ रुपयों के भी पार है. ऐसे ही कुछ चौंकाने वाले खुलासे उन बैंक अधिकारियों ने भी किए हैं जो इस पूरे घोटालेबाजी का हिस्सा थे. अपने हीरों के कारोबार को बढ़ाने के नाम पर मेहुल चौकसी और नीरव मोदी लोन के तौर पर बैंक से मोटी रकम उठाया करते थे. लेकिन अब ...